मायके में रह रही पत्नी को बहाने से खेत में बुलाया, फिर शारीरिक संबंध बनाकर की हत्या
सदर कोतवाली क्षेत्र के पारा ओझी गांव में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। रविवार को आरोपित पति की निशानदेही पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पारा ओझी गांव में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। रविवार को आरोपित पति की निशानदेही पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

मारपीट से परेशान होकर कंचन मायके में रहती थी
हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के पारा ओझी गांव निवासी श्याम सुन्दर श्रीवास ने अपनी पुत्री कंचन (22) की शादी तीन साल पहले कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में अमित श्रीवास के साथ की थी। शादी के बाद दहेज के लिये कंचन को ससुराली जन प्रताड़ित करने लगे। परिजनों के मुताबिक ससुराल में मारपीट से परेशान होकर कंचन मायके में रहती थी।
अमित भी कभी कभार उससे मिलने यहां चोरी छिपे आता था। एक माह पहले ही कंचन अपने मायके आयी थी। बताते है कि 2 फरवरी को अमित यहां गांव आया और गांव के बाहर खेतों में खर्चा देने के बहाने कंचन को बुलवाया। जहां दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गयी और शव को अरहर के खेत में छिपाकर वह भाग गया। इस घटना की सूचना अगले दिन कोतवाली में गुमशुदगी में दर्ज करायी गयी थी।
परिजनों ने भी अमित पर हत्या करने का शक जाहिर किया था
परिजनों ने भी अमित पर हत्या करने का शक जाहिर किया था। शनिवार को पुलिस ने नसीरपुर गांव से पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की और रात भर उसे लेकर पुलिस शव की खोज करती रही। लेकिन पुलिस को शव नहीं मिला। पुलिस ने रविवार को डाग स्क्वायड की मदद से शव को ढूंढ लिया। घटना की सूचना पाते ही सदर कोतवाल तारा सिंह पटेल, सीओ सदर अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की।
शारीरिक सम्बन्ध बनाकर की हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कंचन एक माह पहले मायके आयी थी। वहीं आरोपित अमित दो फरवरी को पैसे देने के बहाने गांव आकर पत्नी को खेत में बुलाया था। वहां उसने शारीरिक सम्बन्ध बनाये और गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बताया कि दहेज के लिये दोनों में विवाद भी चल रहा था।