IPL के अगले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएगा ये खिलाड़ी!
हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था,जिसके बाद राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
खेल जगत।। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे।
चेन्नई में आज हो रहे प्लेयर ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने स्मिथ को 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। स्मिथ पिछले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे थे। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था,जिसके बाद राजस्थान ने उन्हें रिलीज कर दिया था। स्मिथ ने हाल ही में इंडिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में लगातार दो मैचों में 62 गेंदों पर दो शतक जड़े।