अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की स्टारर फिल्म ‘मेडे’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री!
अब मूवी में अभिनेत्री अंगिरा धर की भी एंट्री हो गई है। इसकी पुष्टि मूवी समीक्षक तरण आदर्श ने की है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) व अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर मूवी ‘मेडे’ की हाल ही में घोषणा हुई थी। मूवी में ये दोनों अभिनेता लीड रोल में है। इन दोनों अभिनेताओं के अलावा मूवी में अभिनेत्री रकुलप्रीत भी नजर आएंगी। वहीं अब मूवी में अभिनेत्री अंगिरा धर की भी एंट्री हो गई है। इसकी पुष्टि मूवी समीक्षक तरण आदर्श ने की है।
तरण ने ट्वीट किया-‘अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)-अजय देवगन (Ajay Devgn)-रकुलप्रीत के साथ अब मूवी ‘मेडे’ में अंगिरा धर भी नजर आएंगी। मूवी में अंगिरा धार एक वकील की भूमिका में होगी। मूवी के निर्माता व निर्देशक अजय देवगन (Ajay Devgn) है। मूवी की शूटिंग इसी माह हैदराबाद में शुरू होगी।’
अंगिरा धार इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह आखिरी बार मूवी ‘कमांडो 3’ में नजर आई थी। वहीं यह दूसरा मौका है जब रकुलप्रीत सिंह अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिर से स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले दोनों मूवी ‘दे दे प्यार दे’ में साथ में स्क्रीन साझा कर चुके हैं, जबकि इस मूवी से अमिताभ और अजय सात साल बाद फिर से साथ काम करने जा रहे हैं।
इस मूवी से पहले दोनों मूवी मेजर साहब, खाकी, हम किसी से कम नहीं, सत्याग्रह में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ चुके हैं। हालांकि मूवी ‘मेडे’ के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। मूवी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रोल क्या होगा, इस पर भी अभी सस्पेंस बरकरार हैं।