गरीब बच्चियों की पढ़ाई में मदद करेंगी बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस!
एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से भी दान करने की अपील की है।
फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अंशुला कपूर की फैन फॉलोइंग के साथ नन्ही कली नाम की संस्था के साथ हाल मिलाया है जो देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों में गरीब बच्चियों की पढ़ाई में हेल्प करेगी।
एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से भी दान करने की अपील की है। तापसी ने वीडियो शेयर कर कहा है कि जो भी उनके फैन्स इस कैंपेन में डोनेट करेंगे उनमें से 5 फैन्स के साथ वह वर्चुअल डेट करेंगी। वैसे तापसी पहले भी नन्ही कली के साथ काम कर चुकी हैं।
फिल्म अभिनेत्री पन्नू ने ये भी कहा कि युवतियों को शिक्षित करने से पूरे देश को बहुत लाभ होता है। ये कैंपेन 7 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पंजाब, यूपी, वेस्ट बंगाल, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की गरीब बच्चियों की पढ़ाई में सहायता की जाएगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू पिछली बार फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आई थीं। फिल्म अधिक नहीं चली थी लेकिन तापसी की परफॉर्मेंस की बहुत प्रशंसा की गई थी।