img

PM Modi की इस योजना का मुरीद हुआ IMF, रिपोर्ट में बताई गई इसकी वजह

img

नई दिल्ली, 06  अप्रैल। दुनिया को कोरोना महामारी ने जबरदस्त प्रभावित किया है। कोरोना के कारण कई सारे देशों के साथ-साथ भारत भी प्रभावित हुआ है। 2020 और 2021 का साल किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं रहा। कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया। लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आम लोगों के रोजगार पर भी काफी असर पड़ा। इस कारण पीएम मोदी (PM Modi)  ने कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की।

PM Modi praise by IMF

आपको बता दें कि यह योजना 26 मार्च 2020 को शुरू हुई थी। योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल प्रतिमाह दिया जाने लगा। इस योजना ने भारत में कोरोना के दौरान भुखमरी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। इस कारण अब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की है।

आईएमएफ (IMF)  के अध्ययन में पता चला है कि योजना की वजह से भारत में भुखमरी और अत्यंत गरीबी को टालने में सफलता हासिल की है। शोध में बताया गया है कि 2019 तक भारत में अत्यंत गरीबी का स्तर 1 फीसदी से कम था, इस कोरोना के दौरान भी बरकरार रखा गया है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ने अत्यंत भूमिका निभाई है। इस योजना की मदद से भारत अत्यंत गरीबी को रोकने में कामयाब हुआ है।

योजना को बार-बार बढ़ाया जा रहा

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से योजना को बार-बार बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही कई राज्य सरकारों ने इस योजना में अपनी ओर से भी कुछ राहत दी है। इस योजना की वजह से भारत में गरीबी में स्थिरता देखी गई। इसमें वृद्धि नहीं हुई है। वहीँ गरीबों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ा है।

वहीँ जिन लोगों की आय में कमी आई या जिनकी नौकरी छूट गई, उसके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। पिछले ही महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस योजना को सितंबर 2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महामारी की वजह से आय में काफी गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें-

UP Election: आज बहराइच में गरजेंगे PM Modi,पयागपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, CM योगी रहेंगे मौजूद

Related News