युवती को बताया अपनी पत्नी, फिर पति को फोन कर कहा FB देख लो, जानें फिर क्या हुआ
जिले के फरसगांव पुलिस ने फेसबुक एकाउण्ट में अपलोड कर प्रार्थिया को बदनाम करने के लिए अपनी प्रेमिका व पत्नि बताने वाले आरोपित सियालाल नेताम को गिरफ्तार कर रिमांड में न्यायालय में पेश करने कार्यवाही की जा रही है।
कोंड़ागांव। जिले के फरसगांव पुलिस ने फेसबुक एकाउण्ट में अपलोड कर प्रार्थिया को बदनाम करने के लिए अपनी प्रेमिका व पत्नि बताने वाले आरोपित सियालाल नेताम को गिरफ्तार कर रिमांड में न्यायालय में पेश करने कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरसगांव क्षेत्र के रहने वाली प्रार्थिया ने थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम कुल्हाड़गांव निवासी आरोपित सियालाल नेताम द्वारा उसे अपनी प्रेमिका, अपनी पत्नि के रूप में सम्बोधित करते हुए उसे बदनाम करने एवं अपमानित करने के लिए फोटो के साथ एडिट कर अपने फेसबुक एकाउण्ट में अपलोड किया था तथा प्रार्थिया के होने वाले पति को फोन कर फेसबुक एकाउण्ट खोल कर देखने बोला तथा प्रेम संबंध होने की झूठी बात बतायी, जिससे प्रार्थिया का विवाह टूट गया। आरोपित के कृत्य से प्रार्थिया मानसिक रूप से काफी आहत हुई।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में आरोपित के विरुद्ध धारा 509 ख भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान आईटीएक्ट की धारा 66 क जोड़ी गयी। आरोपित सियालाल नेताम (35) जाति गोड़ निवासी कुल्हाडग़ांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव को उसके घर ग्राम कुल्हाडगांव से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात् आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।