करियर डेस्क. नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। NTA ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की 4th, 5th और 6th दिन की नेट (NET) परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। बता दें, यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की शेष परीक्षाएं 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर 2021 को और 1, 3, 4 व 5 दिसंबर 2021 को होने को प्रस्तावित हैं।
जानकारी के मुताबिक, NTA ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की 4th, 5th और 6th दिन की नेट (NET) परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं। UGC की जून 2021 और दिसंबर 2020 सत्र की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) यूजीसीनेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी-नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in, ugcnet.nta.ac.in से ले सकते हैं।