नीट और जेईई की परीक्षाएं कराने को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, एनएसयूआई और छात्र संघ ने दी…
रावत ने सरकार से मांग की है कि इन परीक्षाओं को तुरंत स्थगित कर दिया जाए नहीं तो एनएसयूआई और छात्र संघ को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
कोटद्वार।। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत के नेतृत्व में सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र छात्राओं ने केंन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पुतले का दहन किया।
अजय रावत ने बताया कि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है। परंतु सरकार ने एनईईटी और जेईई की परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं की जान को कोरोना होने का खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में यह परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की जा रही है।
इस अवसर पर रावत ने सरकार से मांग की है कि इन परीक्षाओं को तुरंत स्थगित कर दिया जाए नहीं तो एनएसयूआई और छात्र संघ को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर जिला महासचिव सौरभ पांडे, छात्र संघ उपाध्यक्ष भास्कर, राजा आर्य, पवन, बॉबी बिष्ट, सलीम, जावेद, नरेश कोटनाला, संदीप, चिराग आदि मौजूद रहे।