केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता का निधन, अब अंतिम संस्कार को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
गुरुवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली।
BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का निधन हो गया। प्रसाद ने खुद ट्विटर पर अपनी मां के निधन की खबर साझा की। गुरुवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली।
रविशंकर ने कहा, “मेरी आदरणीय माता जी बिमला प्रसाद अब नहीं रहीं। वे लम्बे समय से बीमार थीं। पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नानाजी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला। माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ”
मंत्री ने बताया कि 25 दिसम्बर शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये पटना स्थित उनके आवास पर रख जाएगा और 26 दिसम्बर शनिवार को पटना दीघा घाट पर अंतिम संस्कार होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसाद की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया है। BJP ने आज पटना में पार्टी के सभी कार्यों को रद्द कर दिया है।