img

UP: खेत में युवती का आपत्तिजनक हालत में शव मिलने से मची सनसनी

img

क्राइम डेस्क. बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब घर से कुछ दूरी पर आपत्तिजनक हालत मे युवती का गेंहू के खेत मे युवती का शव मिल गया। मृतिका के शरीर पर चार बार धारदार हथियार से हमला कर निर्ममता से हत्या कर दी गयी है।

ये मामला बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र का है जहाँ युवती ने पहले अपने परिजनों के साथ अपना बर्थडे मनाई, और रात में अपने किसी साथी को केक खिलाने के बहाने करीबी से मिलने गयी ही थी, की तभी वो अपने साथियों के साथ उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया गया, जब इसका विरोध युवती ने किया तो मिलने आये युवकों ने पहले उसको खेत मे घसीटते रहे और फिर साथियों के साथ मिलकर युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।

हमले के दौरान जब युवती घटना स्थल पर घायल हो गयी तो शरीर पर मिले निशान ये बया कर रहे हैं, जब उसके साथ युवकों ने जबरन शारिरिक सम्बंध बनने की कोशिश की गई तो वह अपने एजो को दरिदों से बचाने के लिए काफी जद्दोजहद भी की लेकिन आखिरी में वह जिंदगी से जंग हार गए।

परिजनों की माने तो रात में युवती किसी को केक खिलाने के लिए घर से गयी थी काफी समय से वापस न आने पर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नही मिला आज सुबह सूचना मिली कि युवती का शव आपत्तिजनक हालत मे मे खेत में पड़ा है।

घटना स्थल पर पहुँचे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी के अंतर्गत गौरा गाँव मे युवती के शव मिलने की सूचना मिली थी। जब घटना स्थल पर जाकर देखा गया तो सामने आया कि युवती के शरीर पर चाकू से कई बार हमला किया गया है, पुलिस परिजनों से पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि कल रात अपने जन्मदिन पर किसी को केक खिलाने के लिए ये अपने घर से निकली थी, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Related News