Prabhat Vaibhav,Digital Desk : यूपी दिवस 2026 के अवसर पर राजधानी स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में सौ एकड़ क्षेत्रफल में सरदार वल्लभ भाई पटेल औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिससे युवाओं को अपने जिले में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। पीले और भगवा रंग की पताकाओं, फूलों और झंडियों से सजे मंच से गृह मंत्री ने दोनों हाथ उठाकर दर्शकों से विकसित उत्तर प्रदेश बनाने का संकल्प भी दिलाया।
यूपी बना भारत के विकास का इंजन: अमित शाह
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सिर्फ भारत की आत्मा और धड़कन ही नहीं, बल्कि देश के विकास का इंजन भी बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है, उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे अहम रहने वाली है।
हर जिले में औद्योगिक हब, युवाओं को मिलेगा स्थानीय रोजगार
गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल औद्योगिक हब के निर्माण से प्रदेश के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना पूरे देश के लिए मिसाल बन चुकी है और अब उत्तर प्रदेश ‘एक जिला-एक व्यंजन’ योजना की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।
एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर में यूपी अव्वल
अमित शाह ने यूपी को देश का सबसे ज्यादा एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे वाला राज्य बताते हुए कहा कि अब यहां डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में भी अग्रणी बनकर उभरा है।
यूपी गौरव सम्मान और जिलाधिकारियों को सम्मान
कार्यक्रम में पांच विभूतियों—अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, फिजिक्स वाला के निदेशक अलख पांडे, कवि डॉ. हरिओम पंवार, शिक्षाविद रश्मि आर्या और कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुधांशु सिंह—को यूपी गौरव सम्मान से नवाजा गया। इसके साथ ही ऋण वितरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जिलाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
यूपी की बदली तस्वीर, कृषि और निवेश में रिकॉर्ड
गृह मंत्री ने कहा कि पहले सपा और बसपा सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। बीते तीन वर्षों में प्रदेश की कृषि विकास दर 17 प्रतिशत से अधिक रही है और देश के खाद्यान्न उत्पादन में यूपी का योगदान 20 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यूपी अब देश का फूड बास्केट बन चुका है।
पेंशन, रोजगार और ऐतिहासिक उपलब्धियां गिनाईं
अमित शाह ने बताया कि प्रदेश में एक करोड़ से अधिक बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत 1.30 लाख युवाओं को रोजगार के लिए 5322 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण, प्रयागराज महाकुंभ और स्वच्छता अभियानों का भी उल्लेख किया।
2027 चुनाव को लेकर भी दिया संदेश
16 मिनट के संबोधन के अंत में अमित शाह ने राजनीतिक संदेश देते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता को वंशवाद की राजनीति को खारिज कर कमल खिलाना चाहिए। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी संबोधित किया।




