UP Election: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कौशांबी को दी अरबों की सौगात, डिप्टी CM केशव मौर्य रहे मौजूद

img

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला पहुंचे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले को अरबों की सौगात दी। नितिन गडकरी ने कहा कि 5 सालों में जो विकास कार्य हुए,वो सिर्फ़ ट्रेलर था, इस बार सरकार बनाइये ताकि विकास की पूरी फ़िल्म देख सके। साथ ही कहा केशव जी को ब्लैंक चेक देकर जा रहा हूँ, जितनी रकम डालना चाहो डाल दो।

मंच से नितिन गडकरी ने बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्री राम वन गमन मार्ग का किया शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने 26.59 सौ करोड़ की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्लैंक चेक केशव जी को दे रहा हूं, जितनी रकम डालना हो डाल दो। आगे उन्होंने आयोध्या से चित्रकूट से 258 किमी, 75 किमी रामपुरिया मार्ग का शिलान्यास किया, जो रामेश्वरम तक मार्ग जाएगा। ये सब काम भगवान रामचंद्र के आशीर्वाद से हो रहा है। भगवान गौतम बुद्ध ने सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यूपी में 11 हजार करोड़ खर्च कर 18 बाईपास बना रहे हैं। यूपी का पहला डबल डेकर ब्रिज प्रयागराज शहर के अंदर बनाऊंगा। फाफामऊ में गोवा जैसा केबल ब्रिज भी बनाऊंगा। जिससे दूर दूर से पर्यटक देखने आएंगे। मैं किसान हू, देश का किसान, देश को ऊर्जा देता है। कोखराज से हंडिया दक्षिणी बाईपास की भी घोषणा किया।

गडकरी ने कहा कि जाति, धर्म, छुआछूत, अस्पृश्यता से हटकर हिंदुस्तान को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना है। मैं वचन देता हूं हम यूपी की तस्वीर बदल देंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनता का अभिवादन करने के बाद कहा कि सिक्स लेन की सड़क बनाने का काम नितिन गडकरी के द्वारा किया जा रहा। केशव ने कहा कि लंका दहन के लिए जाने वाली सड़क को भी सिक्स लेन बनाने का काम किया जाएगा।सिक्स लेन पुल बनने से आर्थिक क्रन्ति आएगी। यूपी में 12 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग है, पहले सिर्फ 6 हजार किमी लेन ही था।

बता दें, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौसम ख़राब होने के बावजूद जनसभा स्थल पहुंचे। पहले उन्हें हेलीकप्टर से आना था, लेकिन बाद में बमरौली एयरपोर्ट से बाई रोड जनसभा स्थल पहुंचे। जहां पर लोगों का जबरदस्त उत्सह देखने को मिला।

Related News