Panchayat Election: नामांकन के आखिरी दिन, 332 उम्मीदवारों ने किया पर्चा दाखिल
Panchayat Election: आज कलेक्ट्रेट में दोपहर दो बजे तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 130 उम्मीदवार नामांकन कर चुके है। शनिवार को कुल 325 उम्मीदवार ही नामांकन कर पाए थे।
आगरा।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के नामांकन का रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है। सुबह से ही उम्मीदवार कलेट्रेट और ब्लाकों पर अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे है।
आज कलेक्ट्रेट में दोपहर दो बजे तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 130 उम्मीदवार नामांकन (Panchayat Election) कर चुके है। शनिवार को कुल 325 उम्मीदवार ही नामांकन कर पाए थे। इस तरह अभी तक कुल 455 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि आज तक कुल 994 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। अभी शाम पांच बजे तक नामांकन का कार्य चलेगा।
एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज सिंह ने बताया कि आज नामांकन (Panchayat Election) का आखरी दिन है, जो प्रत्याशी शाम पांच बजे तक पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन कक्ष में प्रवेश कर जाएंगे। उन सभी का नामांकन किया जाएगा। आज दोपहर तक कुल 455 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अभी कार्य जारी है।
Naxalite Attack को देखते हुए दिल्ली लौटे गृहमंत्री, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान
बीजेपी के इस पूर्व फायर ब्रांड नेता का आरोप – राहुल गांधी को हो रही चीन से फंडिंग
औरैया: सपा MLC पर गिरी गाज, विद्यालय को जिला प्रशासन ने कराया ध्वस्त
Forest fire: गृहमंत्री ने उत्तराखंड CM से की बात, NDRF टीमें और हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश
Panchayat Election: कल से शुरू होगा नामांकन, छुट्टी के दिन भी खुलीं रहेगी बैंक शाखाएं