UP: अमौसी एयरपोर्ट पर तमंचे के साथ पकड़ा गया यात्री, पूछताछ में जुटी पुलिस
बैग में स्क्रीनिंग के दौरान देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
लखनऊ।। चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर शनिवार को एक यात्री को देशी तमंचे के साथ पकड़ा है। तमंचे के अलावा उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही के मुताबिक, एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने शनिवार को एक यात्री के बैग में स्क्रीनिंग के दौरान देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में युवक का नाम देवांश तिवारी बताया जा रहा है। वह लखनऊ से मुम्बई जा रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को सरोजनी नगर पुलिस के सुपुर्द किया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि यह तमंचा उसके पास कहा से आया है और अपने साथ क्यों रखें हुए था।