img

आगरा: दीक्षांत समारोह में 8 विद्यार्थियों को डीलिट और 45 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि

img

आगरा. डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। खंदारी परिसर के जेपी सभागार में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कुलपति आलोक राय ने अगवानी की।

दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसएन मेडिकल कॉलेज की शिवानी सिंह को 12 गोल्ड व एक सिल्वर समेत 13 मेडल मिले। इस दौरान समारोह में कुल 69 स्टूडेंट्स को 109 मेडल प्रदान किए गए। इसके साथ ही पहली बार समारोह होने के 10 दिन बाद ही सभी डिग्रियां बांट दी जाएंगी। उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राज्यपाल की अगवानी की। इसके बाद वो खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

दीक्षांत समारोह में 8 विद्यार्थियों को डीलिट, 45 विद्यार्थियों को पीएचडी, 93 विद्यार्थियों को एमफिल की उपाधि के साथ-साथ सत्र 2019-20 के स्नातक के कुल 1,04,320 स्टूडेंट्स जिसमें 91427और स्नातकोत्तर के 12893 स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान की गई।

इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आगरा विश्विद्यालय का नाम पूरे देश मे मशहूर है। उसके बाद भी विश्वविद्यालय में शिकायतों के दौरा चला रहता है। विश्वविद्यालय के अंदर कुछ कर्मचारी ऐसे है जो कि 25-30 साल से काम कर रहे है। अब से विश्वविद्यालय में एक भी फर्जी डिग्री नही बनेगी।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img