img

UP: CM योगी की ये योजना प्रतियोगी छात्र छात्राओं के लिए साबित हो रही कल्याणकारी

img

मुरादाबाद। मुरादाबाद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के सामने किसी प्रकार की समस्या न आये वह अपने शहर में रहते हुये ही निशुल्क अच्छी कोचिंग पा सके, इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जनपद मुरादाबाद के प्रतियोगी छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित हो रही है। जिसके तहत मुरादाबाद के हिन्दू कॉलेज में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट जैसी प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है।

सीएम योगी की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सही चल रही है या नहीं इसको लेकर शुक्रवार को मुरादाबाद कमिश्नर व आईजी हिन्दू कॉलेज पहुँचे और कोचिंग का संचालन होते हुये देखा, ओर मंच से छात्रों को सम्बोधित कर उच्च शिखर तक पहुंचने के टिप्स दिये।

इस दौरान यूपीएससी प्रतियोगी छात्राओं का कहना था की अब पैसों के अभाव में कोई प्रतिभाशाली छात्र नही पिछडेगा, आर्थिक स्थिति खराब होने पर भी योजना के माध्यम से तमाम लोगो को निशुल्क कोचिंग मिल रही है, काजल का मानना है कि सरकार की इस योजना से उन बच्चों को सीधेतौर पर फायदा होगा जो पैसे न होने के आभाव से पढ़ाई नही कर पाते! इस योजना से छात्र छात्राओं के हौसले को नई उड़ान मिलेगी।

मुख्य अतिथि के रुप में कमिश्नर ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को निःशुल्क साक्षात /आनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस योजना में और विस्तार किया जायेगा तथा इसको और अधिक उपयोगी बनाये जाने हेतु अधिकारीगण भी प्रतियोगी छात्रों को प्रेरित कर रहे है।

वही डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण अधिकारी एस के राय के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना के द्वतीय स्त्र 2021, 2022 जो आज से आरम्भ हुआ है जिसमे मुरादाबाद में 2 जगह क्लासेस चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वकाँक्षी योजना से फायदा छात्र और छात्राओं को हो रहा है।

Related News




Latest News
img
img
img
img
img