Uttarakhand: पूर्व CM हरीश रावत की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS रेफर
24 मार्च को हरीश रावत ने जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं जिसके बाद दून मेडिकल कॉलेज में दाखिल हो गए थे,
देहरादून।। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत और बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भेजा गया है। रावत एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाए गए हैं। इससे पहले उनका इलाज राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें दिल्ली भेजा गया है।
24 मार्च को हरीश रावत ने जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं जिसके बाद दून मेडिकल कॉलेज में दाखिल हो गए थे, अब चिकित्सकों की सलाह पर दिल्ली एम्स ले जाया गया है। इधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चिकित्सकों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट हैं।