उत्तराखंड: बिना अनुमति के गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकलना पड़ा भारी, 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज
कोरोना के चलते कानून का उल्लंघन करने और बिना अनुमति के बिट्टू सागर पुत्र श्यामलाल निवासी लोधा मंडी व अन्य 10 से 15 अज्ञात लोगों ने गणेश विसर्जन की शोभायात्रा निकाली।
हरिद्वार।। ज्वालापुर पुलिस ने गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकालने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बुधवार की देर शाम बिना अनुमति के गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी।
कोरोना के चलते कानून का उल्लंघन करने और बिना अनुमति के बिट्टू सागर पुत्र श्यामलाल निवासी लोधा मंडी व अन्य 10 से 15 अज्ञात लोगों ने गणेश विसर्जन की शोभायात्रा निकाली।
पुलिस ने प्रशासन की अनुमति के संबंध में जानकारी जुटाई तो आयोजकों से पुलिस को कोई अनुमति संबंधी जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद बिट्टू व करीब 10 से 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।