उत्तराखंड: मां पूर्णागिरि धाम के क्षेत्र में नए साल से श्रद्धालुओं को मिलेगी ये बड़ी सौगात
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कनेक्टिविटी का ट्रायल किया गया। वह सफल रहा। हालांकि भैरव मंदिर पड़ाव में बीएसएनएल का सेटेलाइट टावर लगा है,
टनकपुर।। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में नए साल से मोबाइल उपभोक्ताओं को सिग्नल का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिओ कंपनी के सेंटर मैनेजर सुमित सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। नए साल में जल्द ही संचार सेवा शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कनेक्टिविटी का ट्रायल किया गया। वह सफल रहा। हालांकि भैरव मंदिर पड़ाव में बीएसएनएल का सेटेलाइट टावर लगा है, लेकिन सीमित रेंज और अक्सर खराब रहने से उपभोक्ताओं को इसका फायदा नहीं मिल पाता है। विधायक विधायक कैलाश गहतोड़ी के हस्तक्षेप से जिओ ने तेजी के साथ कनेक्टिविटी का काम पूरा किया है। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब दस मिनट तक जियो का नेटवर्क आया।