नैनीताल। नगर में वन विभाग के तत्वावधान में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी एवं नैनीताल प्राणी उद्यान के निदेशक चंद्र शेखर जोशी के निर्देशन में प्राणी उद्यान नैनीताल के सभागार में ‘क्ले मॉडलिंग’ यानी मिट्टी से वस्तुएं बनाने एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीआर बीजूलाल, वन संरक्षक, दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त, उत्तराखंड रहे।
कार्यक्रम के पहले सत्र में वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व पर क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं दूसरे सत्र में वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 12 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल और द्वितीय स्थान विशप शॉ इंटर कॉलेज नैनीताल ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में गायक एवं संगीतकार प्रभाकर जोशी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज कांडपाल ने किया। आयोजन में साक्षी रावत, प्रमोद तिवारी, पुष्कर महरा, महेश बोरा, नितिन मुकेश, निधि, प्रियंका, विक्रम मेहरा, आनंद सिंह, दिनेश कुमार सहित प्राणी उद्यान नैनीताल के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।