उत्तराखंड: 18 मई को खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, मंदिर समिति के प्रचार अधिकारी ने दी जानकारी
इसके मुताबिक इस वर्ष ग्रीष्मकाल के लिए कपाट 18 मई को तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे।
ऋषिकेश।। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 18 मई की तड़के 4.15 बजे खोले जाएंगे। मंगलवार को नरेंद्रनगर स्थित राज दरबार में बोलांदा बद्री की मौजूदगी में आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।
इसके मुताबिक इस वर्ष ग्रीष्मकाल के लिए कपाट 18 मई को तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे। यह जानकारी मंदिर समिति के प्रचार अधिकारी एमपी जमलोकी ने देते हुए बताया कि इसके साथ ही तेल कलश यात्रा की तिथि 29 अप्रैल को तय की गई है। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक है बदरीनाथ धाम। कपाट खुलने की खबर से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर आ गयी।