यहां घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट
पुलिस ने शनिवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की।
राजगढ़॥ खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शनिवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम राजपुरा निवासी 22 वर्षीय महिला ने बताया कि बीती रात गांव के रामचंदर पुत्र हजारीलाल तंवर ने घर में घुसकर बुरी नीयत से छेड़छाड़ की, साथ ही विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 456, 354, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।