युवाओं को मिलेगा रोजगार, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का पंजीयन आज से शुरू

img

भोपाल, 15 जून। युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में नये अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा प्रारम्भ की गई “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना“ के अंतर्गत पात्र युवाओं के ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से प्रारम्भ हो रही है।

जिला व्यापार एवं ऊद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में काम के साथ कौशल विकास की सुविधा दी जाएगी। योजना के तहत काम सीखने के साथ-साथ युवा कमाएंगे भी। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपण्ड दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत 18 से 29 वर्ष के ऐसे युवा पात्र होंगे, जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं या आईटीआई, स्नातक या उच्च है। प्रशिक्षण के दौरान छात्र- प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रुपये प्राप्त होने वाली स्टायपण्ड की राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा राज्य शासन द्वारा छात्र प्रशिक्षणार्थी के खाते में भुगतान किया जाएगा। शेष 25 प्रतिशत राशि प्रतिष्ठान द्वारा प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। यह योजना समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों, औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगी।

मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना का क्रियान्वयन पोर्टल के माध्यम से होगा। पात्र युवा आईटीआई, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर योजना की जानकारी प्राप्त कर ऑफलाइन पंजीयन करवा सकते हैं, जिससे ऑनलाइन पोर्टल पर कार्य प्रारंभ होने पर ऑनलाइन पंजीयन कराने में युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा अधिक से अधिक पंजीयन हो सके। पात्र अभ्यार्थियों से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत https://mmsky.mp.gov.in पर पंजीयन कराने की अपील की गई है।

Related News