नई तिथि घोषित:- गेट के लिए 30 अगस्त से नहीं शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन.

img

नई तिथि घोषित:- गेट के लिए 30 अगस्त से नहीं शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन.

GATE 2022 Registration Postponed. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022 Registration) के लिए आज यानी 30 अगस्त 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. अब इस परीक्षा के लिए 2 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी. आईआईटी खड़गपुर ने आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा तिथियों कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभ्यर्थी 2 सितंबर से 24 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर की ओर से किया जाएगा.

गेट परीक्षा 2021 का आयोजन 5 फरवरी 2022 से 13 फरवरी 2022 तक संभावित है. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो अभ्यर्थी एक से अधिक पेपर के लिए उपस्थित होने चाहते हैं. उन्हें अलग से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस साल कुछ क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों को कम किया गया है. इस परीक्षा मे सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट इंजिनियरिंग और साइंस कोर्सों में दाखिला मिलता है. परीक्षा फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर चुनने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे. आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को जरूर देखें.

दो पालियों में होगी परीक्षा
गेट 2022 परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 6 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी 2022 को संभावित है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा चलेगी. रिजल्ट 17 मार्च 2021 को घोषित किया जाएगा.

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. सामान्य वर्ग के लिए लेट फीस 2000 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए और लेट फीस फीस 1250 रुपए निर्धारित की गई है.

 

 

 

Related News