img

देहरादून, 06 मई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों का लाभ उत्तराखंड के साथ देश को भी मिलेगा। हाउस ऑफ हिमालयाज के प्रमोशन और अन्य कामों के लिए केन्द्र सरकार उत्तराखंड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी। इनसे एक ओर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आम लोगों को मिलेंगे दूसरी ओर किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।

मंगलवार शाम जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने "हाउस ऑफ हिमालयाज" स्टोर का शुभारंभ किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को एयरपोर्ट में ही उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद मिल सकेंगे। इस स्टोर के खुलने से राज्य के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय उत्पादों की बिक्री से राज्य की आर्थिकी भी सशक्त होगी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के अथक प्रयासों से हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर विभिन्न एयरपोर्ट में खोले जाने से उत्तराखंड के इस अंब्रेला ब्रांड को प्रोत्साहन मिलेगा। इन उत्पादों गुणवत्ता, पैकेजिंग और ब्रांडिंग भी सर्वश्रेष्ठ है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर खुलने से राज्य के उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह स्टोर राज्य के किसानों, कारीगरों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के परिश्रम और हुनर का भी प्रतीक है। स्थानीय उत्पाद राज्य की संस्कृति, परंपरा और पहचान का भी हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज का शुभारंभ किया था। आत्मनिर्भर उत्तराखंड की भावना को साकार करने के लिए राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रही। इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही हैं।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री धामी ऋषिकेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित "लखपति दीदी एवं प्रगतिशील कृषक संवाद कार्यक्रम" में शामिल हुए। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने लखपति दीदियों एवं प्रगतिशील किसानों से संवाद किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि धामी सरकार महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही है।

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आकर वह यहां के लोगों के सत्कार और मानसम्मान को देखकर अभिभूत हो गए हैं। यदि धरती पर कहीं स्वर्ग हैं तो वो उत्तराखंड में हैं। इससे पहले उन्होंने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों, कृषि और उद्यान विभाग की ओर से लगाए गए स्टाल्स का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सचिव राधिका झा, अपर सचिव अनुराधा पाल, अपर सचिव मनुज गोयल, अपर आयुक्त ग्राम्य विकास राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य अभियन्ता वी.वी.एस रावत, अधीक्षण अभियन्ता अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 

supporting traditional crafts fostering economic growth in the region Union Minister CM Uttarakhand highlighting agricultural diversity collaboration between central and state government Chief Minister joint inauguration celebrating Himalayan culture government support for local initiatives Inauguration collaboration preserving heritage showcasing the potential of Himalayan products House of Himalayas Government initiative empowering communities store creating opportunities for local communities Support Local fostering entrepreneurship promoting sustainable tourism practices शुभारंभ boost economy connecting producers and consumers highlighting the cultural richness of Uttarakhand central agriculture minister regional products supporting the livelihoods of mountain people creating market access Shivraj Singh Chouhan providing a platform for local entrepreneurs authentic value addition Chief Minister Dhami showcasing the diversity of Himalayan agriculture eco-friendly branding Uttarakhand promoting the health benefits of local products natural products packaging creating awareness about Himalayan culture and heritage Dehradun organic farming supporting the conservation of natural resources promotion of Uttarakhand tourism launch fostering a sense of regional identity handcrafts of Himalayas showcasing the beauty of Himalayas opening ceremony promoting the unique offerings of Uttarakhand handloom from Himalayas event attracting tourists spices of Uttarakhand dignitaries creating a hub for Himalayan products promoting local livelihoods herbs of Himalayan region agriculture preserving traditional knowledge wellness products from Himalayas supporting local craftsmanship Himalayas tourism in Uttarakhand highlighting the uniqueness of Himalayan products products promoting local culture creating a brand identity supporting the growth of local businesses promoting regional pride local showcasing the artistry of Himalayan artisans showcasing Himalayan heritage indigenous promoting the flavors of Uttarakhand supporting local artisans natural highlighting the natural bounty of the Himalayas empowering farmers creating a sustainable ecosystem for local producers organic handicrafts handloom food products spices herbs boosting rural economy wellness sustainable development in Himalayas tourism agriculture in Uttarakhand promotion showcasing Himalayan agriculture culture local produce promotion heritage marketing local products tradition government support for local artisans artisans initiative for Himalayan products Farmers House of Himalayas store launch local economy inauguration event details Sustainable Development Speeches Rural Development addresses Empowerment media coverage Uttarakhand products Himalayan region public event mountain produce agriculture minister tourism boost for Uttarakhand economic benefits for locals platform for Himalayan products showcasing regional specialties promoting sustainable practices