
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : कानपुर में बहुप्रतीक्षित मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना के निर्माण के लिए निविदा 15 मई को जारी की गई है। करीब 15.51 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक के निर्माण का खर्च अब बढ़कर 1115.65 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पहले यह राशि 995 करोड़ रुपये थी। निर्माण दो चरणों में होगा और इसे वर्ष 2027 तक पूरा करने की योजना है।
इस परियोजना में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सामने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक आधुनिक रेलवे स्टेशन और भवन बनाया जाएगा। इसके चलते कल्याणपुर और रावतपुर रेलवे स्टेशन बंद कर दिए जाएंगे। यह परियोजना कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्रों में पड़ने वाली 18 रेलवे क्रासिंगों को खत्म कर देगी, जिससे करीब 50 लाख लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी।
एलीवेटेड रेलवे ट्रैक जीटी रोड के समानांतर बनेगा, जिससे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बाजारों के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किए जाने की संभावना है, जिसके लिए सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा है। इस परियोजना पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, जिसे सांसद अवस्थी के प्रयासों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से अब धरातल पर उतारा जा रहा है।
परियोजना के लिए राज्य सरकार ने कृषि विभाग की भूमि तथा लगभग 150 भवनों और दुकानों के अधिग्रहण हेतु 52 करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय से सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त हो चुके हैं। अगले दो वर्षों के निर्माण कार्य के दौरान करीब 50 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। इस अवधि में यात्री ट्रेनों की आवाजाही मंधना तक सीमित रहेगी।
सांसद रमेश अवस्थी का दावा है कि यह परियोजना कानपुर के लिए विकास की नई मिसाल बनेगी, और इससे लाखों निवासियों को यातायात जाम से स्थायी राहत मिलेगी।