नई दिल्ली, 30 अगस्त। देश में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 42909 नए मामले सामने आए हैं जबकि 34763 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 380 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 438210 पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 376324 हो चुकी है और अभी तक कोरोना से कुल 31923405 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना का सबसे बड़ा खतरा केरल में है जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29836 नए मामले सामने आए हैं जबकि 75 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान काफी तेजी से चल रहा है। अभी तक 63.43 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।