img

भारत में पिछले 24 घंटों में 39070 नए COVID19 मामले, 43,910 ठीक हुए और 491 मौतें हुई हैं.

img

नई दिल्ली, 22 अगस्त। भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 30,948 नए केस सामने आए हैं और 403 लोगों ने दम तोड़ा है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,24,24,234 हो गई है और मौत का आंकड़ा 4,34,367 पहुंच गया है। 24 घंटों के दौरान 38,487 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,16,36,469 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,53,398 है। देश में बीते 24 घंटों में 52,23,612 लोगों को वैक्सीन लगी है, जिसके बाद देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,14,89,377 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में 21 अगस्त 2021 तक 50,62,56,239 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 24 घंटे में 15,85,681 कोविड टेस्ट हुए हैं।

कोरोना वायरस की तीसरी लहर “inevitable”

भले ही देश में कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन अभी भी सबको सतर्क रहने की काफी जरूरत है। एम्‍स प्रमुख ने पहले ही रह रखा है कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर “inevitable” है, इसलिए सभी को काफी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि जरा सी लापरवाही फिर से भयानक रूप ले सकती है।

दिल्ली में स्थिति पहले से बेहतर

देश की राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना के 19 केस सामने आए हैं। शनिवार कोरोना का पॉजिटिविटी रेट.03 फीसदी रहा। वहीं कोरोना की चपेट में आए 48 ठीक हो चुके है। दिल्ली में फिलहाल स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन अभी भी सबको कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी है।

 

 

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img