केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा सिर्फ कृषि कानून ही नहीं बल्कि 100 से ज्यादा कानूनों को वापस लिया जाएगा. बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अगले संसद सत्र में 100 कानूनों को वापस लेने की तैयारी की गई है जो वर्तमान परिपेक्ष में देश के हालात में फिट नहीं हो रहे थे. बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़ा दिल दिखाते हुए कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया है. वहीं कृषि कानून वापस लेने के बावजूद धरने पर बैठे किसानों पर बघेल ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अब किसान धरने से कब उठेंगे इसका जवाब सिर्फ किसान ही दे पाएंगे.
वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताया है लेकिन सिद्धू के इस बयान का देशभर में विरोध शुरू हो गया है. एसपी बघेल ने कहा है कि सिद्धू की ऐसी हरकत को देश बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने इससे पहले भी बाजवा को गले लगाया था जबकि सीमा पर पाकिस्तान हमारे सैनिकों पर गोली बरसाता रहा है. बघेल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं लेकिन देश की जनता इस बार उनकी इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी.