
उत्तराखंड की धामी सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। आईएएस आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह पर लगाया गया है। दरअसल, प्रदेश की मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का 31 मार्च को सेवा विस्तार खत्म हो रहा है। वहीं, आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
अब राधा रतूड़ी की जगह पर आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। बता दें कि आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस आनंद बर्द्धन शासन में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात है। बर्द्धन सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
वरिष्ठता के आधार पर ही उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को होने के चलते आईएएस आनंद वर्धन की नियुक्ति मुख्य सचिव पद पर की गई है। बता दें कि 1 अप्रैल से आनंद बर्द्धन मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।