img

Cm Uttarakhand Morning tour : मुख्यमंत्री का जौनसार बावर दौरा, महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास पर हुई चर्चा

img

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय जौनसार बावर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हनोल (जनपद देहरादून) में प्रातः काल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट कर सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने विद्यालय जा रही छात्राओं से मिलकर उन्हें परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद अधिकारियों के साथ महासू देवता मंदिर क्षेत्र के पुनर्विकास के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा की और कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जौनसार बावर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जन-जन के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Related News