img

Khiurs Block Kathuli Village : सात साल से मुआवजे के लिए भटक रहे ग्रामीण

img

पौड़ी गढ़वाल, 21 अप्रैल। खिूर्स ब्लाक के कठूली गांव में डंगू से रामलीला मैदान कठूली तक मोटरमार्ग निर्माण में प्रभावित हुए ग्रामीणों को करीब 7 साल बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। सोमवार को खिर्सू ब्लाक के कठूली गांव के सिंगोरी, धरीगांव, मिंदाणगांव के प्रभावित ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि करीब 7 साल पहले कठूली गांव में डंगू से रामलीला मैदान कठूली तक मोटरमार्ग का निर्माण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के खेत अधिगृहित किए गए लेकिन अभी तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है।

मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल्द ही मुआवजा देने की मांग उठाई है। इस मौके पर आनंद सिंह, उमेश सिंह, कुलदीप बिष्ट, ईश्वर सिंह, राम सिंह बिष्ट, उदय सिंह बिष्ट, प्रेमलाल, अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।
 

Related News