img

Police issued diversion plan for Dehradun : देहरादून के लिए पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्ट प्लान, बजट सत्र में रहेगा लागू

img

देहरादून। उत्तराखंड का बजट सत्र के दौरान देहरादून शहर का रूट डाइवर्ट प्लान पुलिस ने जारी कर दिया है। कल (मंगलवार) 18 फरवरी से शुरू रहे सत्र को लेकर बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अलावा विधानसभा व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सत्र के दौरान प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी व विधानसभा तिराहा पर जुलूस को रोकने के लिए बैरियर लगाए हैं। सत्र के दौरान सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा, रिस्पना क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रुप से लालतप्पड़, हर्रावाला व नयागांव पर रोका जायेगा। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन को नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से पुलिया नंबर छह की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर रवाना किया जाएगा। मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा। मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनो को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर-ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा। जुलूस के हिम पैलेस होटल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर रवाना किया जाएगा। 

पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को परीक्षा के लिए समय से रवाना करना सुनिश्चित करें। इस दौरान यदि किसी परीक्षार्थी को यातायात संबंधी कोई भी समस्या होती है तो वह कंट्रोल रूम न व 112 व यातायात कंट्रोल रूम नंबर 7579278154 पर संपर्क कर सकते हैं।  

Related News