img

Press Dialogue Program at Press Club Haridwar Chief Guest Harda Vak Anshul Singh: चंडीदेवी के पास शिफ्ट हाेगा हरिद्वार रोडवेज बस अड्डा

img

हरिद्वार, 24 अप्रैल। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रेस क्लब में संवाद के दौरान हरिद्वार में अपने अब तक के कार्यकाल के ब्यौरे के साथ ही शहर के विकास का भावी रोड मैप भी रखा। कार्यक्रम से पूर्व प्रेस कल्ब अध्यक्ष धर्मेन्द चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा व अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर एवं बुके भेंटकर स्वागत किया।

प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस से मिलिए संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने कहा कि जब वह नियुक्ति पर हरिद्वार आए थे तो कई तरह की समस्याएं थी, जिन्हें उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर हल किया। लेकिन कई समस्याएं अभी भी हैं, जिन्हें निरन्तर सुधार की प्रक्रिया में लाया जा रहा है। मुख्यत शहर में कई तरह के धार्मिक आयोजनों के चलते बढ़ती वाहनों की तादात से पार्किंग की बड़ी समस्या थी, जिस पर लगातार काम किया गया। इसके अलावा शहर में अनाधिकृत कॉलोनियों पर अंकुश लगाया गया।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के मुख्य दो है काम होते हैं एक रेगुलेशन व दूसरा डेवलपमेंट। इन दोनों पर ही फोकस कर योजना बनाकर काम किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही नए मास्टर प्लान लागू होंगे। जिसके अनुसार आगे के काम तेजी से होंगे। ज्यादातर संपत्ति यूपी के पास है लेकिन जो नए एरिया हमारे पास है उस पर तेजी से डेवलपमेंट के काम किए जा रहे हैं।

नारसन बार्डर पर जल्द ही गेट वे बनकर तैयार होगा। कावड़ पटरी का काम भी काफी चैलेंजिंग था जिसे हल कर दिया गया। इसके अलावा नहर पटरी के पास साफ सफाई करके सोलर लाइट लगाने का काम शुरू हो रहा हैं जिससे स्थानीय लोगों को वॉक की सुविधा भी मिलेगी। भल्ला स्टेडियम को बेहतर सुविधाओं व अधिनिक तकनीक के साथ विकसित किया गया, जिसके चलते डे नाइट का वेटरन्स कप टूर्नामेंट कराया गया। अभी हमारा प्रयास है कि जल्द ही आने वाले समय में रणजी व विजय हजारे ट्रॉफी के मैच भी यहां कराए जाए।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट सहित अन्य खेलों में स्थानीय बच्चों को आर्थिक आधार पर निशुल्क प्रशिक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए हमने अभी प्रारंभ में 25 स्कूली बच्चों को चयनित किया हैं, जिन्हे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें आने वाले समय में हमारा लक्ष्य 100 स्कूली बच्चों को खेलों में निशुल्क प्रशिक्षण देने का है। इसके अलावा भूपतवाला में भी हम स्पोर्ट्स जोन बनाने जा रहे हैं इसके साथ ही बड़ी पार्किंग की भी प्लानिंग है।

इसके अलावा कोरिडोर योजना के तहत हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे की चंडीदेवी के पास शिफ्ट करने का प्लान बन चुका है, जिससे शहर में यातायात का भी दबाव काफी कम हो जाएगा। साथ ही चंडीघाट क्षेत्र का विकास भी होगा। कार्यक्रम के पश्चात अंशुल सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पदाधिकरियों सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Related News