10 industrial units of Jharkhand that do not repay the loan will be auctioned, notice has been sent to the promoters | लोन नहीं लौटाने वाली झारखंड की 10 औद्योगिक इकाइयां हाेंगी नीलाम, प्रमोटर्स को नोटिस भेज दिया गया

img

रांचीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

  • रामगढ़, गिरिडीह, जसीडीह, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में स्थित इन औद्योगिक इकाइयों के प्रमोटर्स को नोटिस भेज दिया गया

बिहार स्टेट क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड (बिसिको) लोन की राशि नहीं लौटाने वाली औद्योगिक इकाइयों को नीलाम करेगा। पहले चरण में झारखंड की 10 औद्योगिक इकाइयों शामिल हैं। रामगढ़, गिरिडीह, जसीडीह, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में स्थित इन औद्योगिक इकाइयों के प्रमोटर्स को नोटिस भेज दिया गया है।

बिसिको की ओर से जारी सेल नोटिस में कहा गया है कि राज्य वित्त निगम की नियमावली के अनुसार औद्योगिक इकाइयों को कर्ज का भुगतान करने के लिए कई अवसर दिए गए, लेकिन उसके बाद भी किसी ने निगम के पास कोई आवेदन नहीं दिया। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर किसी औद्योगिक इकाई ने हाईकोर्ट अथवा सक्षम न्यायालय से स्टे ऑर्डर (स्थगन आदेश) ले रखा है तो बिसिको कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें।

खबरें और भी हैं…
Related News