पदमा (हजारीबाग)31 मिनट पहले
मृतिका शांति देवी। (फाइल)
पदमा थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया में शुक्रवार की रात डायन के आरोप प्रत्यारोप में हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल शांति देवी की मौत हो गई। इस संबंध में मृतिका के बेटे संजय भुइयां ने पदमा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के राजकुमार भुइयां, केशर भुईयां, पप्पू भुईयां समेत 10 लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
आवेदन के अनुसार, आरोपियों ने शांति देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर देर रात मारपीट की थी। इससे शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। मृतिका के बेटे संजय भुइयां ने शनिवार को घटना की जानकारी पदमा पुलिस को दी।
रोते-बिलखते परिजन।
घटना की जानकारी पाकर पदमा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को लेकर थाने ले आई। जहां पोस्टमाॅर्टम के लिए शव को हजारीबाग भेज दिया गया। इधर, थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन जारी है और दिए गए आवेदन में नामित लोगों को धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।