img

15 days row over operation of Red Cross blood bank, drug department found many irregularities during inspection, license may be canceled | रेडक्रॉस ब्लड बैंक के संचालन पर 15 दिनों की रो, ड्रग डिपार्टमेंट ने निरीक्षण के दौरान पाई कई अनियमितताएं, लाइसेंस हो

img

  • Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Ranchi
  • 15 Days Row Over Operation Of Red Cross Blood Bank, Drug Department Found Many Irregularities During Inspection, License May Be Canceled

रांची4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मोरहाबादी स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक के संचालन पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। रोक ड्रग डिपार्टमेंट ने लगाई है। बीते 17 जुलाई को ब्लड बैंक का औषधि निरीक्षक सीडीएससीओ, ईजेड कोलकाता और औषधि निरीक्षक रांची 7 व 8 ने संयुक्त निरीक्षण किया था।

निरीक्षण के दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। रजिस्टर्ड नर्स एलिजाबेथ हंस ड्यूटी पर नहीं थीं। ब्लड बैंक की एक्टिविटी से जुड़ी एसओपी उपलब्ध नहीं थी। ब्लड कलेक्शन मॉनिटर चालू स्थिति में नहीं था। ड्रग एंड कॉस्मेटिक रूल 1945 के अनुरूप ब्लड बैंक से लेवल गायब था। रिफ्रेशमेंट रूम में सिर्फ कुर्सी मिली, जबकि नियमत: यहां रिकवरी बेड अनिवार्य है।

अनियमितता के बाद ड्रग डिपार्टमेंट ने एक माह के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की थी, लेकिन रेडक्रॉस ने अब तक उपलब्ध नहीं कराया। औषधि निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि निर्धारित तय समय से विलंब होने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
Related News