img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली ज़िले के गैरसैंण के पास स्थित सारकोट गांव की नई चुनी गई प्रधान प्रियंका नेगी को फोन पर बधाई दी। 21 वर्षीय प्रियंका नेगी के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पढ़ी-लिखी, युवा लड़की को प्रधान बनाकर गांव वालों ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है, जिसके लिए वे सराहना के पात्र हैं।

सीएम धामी ने बताया कि सरकार सारकोट को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर रही है और इसकी तर्ज़ पर अन्य जिलों में भी इसी मॉडल को अपनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही सभी मुख्य विकास अधिकारी (CDOs) सारकोट का दौरा करेंगे ताकि वहां हो रहे विकास कार्यों को नजदीक से देखा और समझा जा सके।

मुख्यमंत्री ने प्रियंका को देहरादून आने का आमंत्रण भी दिया और गांव के विकास को लेकर चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अब समय है सारकोट को नए स्तर पर ले जाने का – जहां कृषि, पशुपालन और महिला स्वरोजगार के क्षेत्रों में तेज़ी से काम हो।

प्रियंका नेगी ने मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताया और कहा कि पहले के मुकाबले अब गांव में काफी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने वादा किया कि सरकार के सहयोग से वे गांव की तरक्की में पूरा योगदान देंगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस बार के पंचायत चुनावों में कई युवा और पढ़े-लिखे प्रतिनिधि चुने गए हैं, जो स्थानीय लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। सरकार पंचायतों को हरसंभव सहयोग देगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र भी तेजी से आगे बढ़ सकें