
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए एडीजे (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) स्तर के 46 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस संबंध में अधिसूचना कोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी की गई। तबादलों की इस सूची में प्रतापगढ़ जिले के कई न्यायिक अधिकारियों का भी स्थानांतरण हुआ है।
प्रतापगढ़ में कार्यरत अंकिता दुबे, जो अब तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में ADJ थीं, अब राम लाल (द्वितीय) की जगह नए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश के रूप में नियुक्त की गई हैं। इसके साथ ही वह 'उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1981' की धारा 12-ए के तहत विशेष न्यायाधीश की भूमिका भी निभाएंगी।
वहीं, राम लाल (द्वितीय) को प्रतापगढ़ में ही बतौर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा, अजय कुमार (प्रथम) को अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 14 के तहत मामलों की सुनवाई के लिए बाबू राम की जगह विशेष न्यायाधीश/ADJ नियुक्त किया गया है।
बाबू राम को भी प्रतापगढ़ में ही अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार सौंपा गया है। ममता गुप्ता, जो अब तक प्रतापगढ़ में ADJ के पद पर थीं, उन्हें अब वाणिज्यिक न्यायालय, मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस तबादले से न्यायिक व्यवस्था में नई ऊर्जा और निष्पक्षता लाने की उम्मीद की जा रही है।