img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : देहरादून में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की पहली बोर्ड बैठक समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह बैठक केनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में आयोजित की गई थी। इस अहम बैठक में 2025-26 के लिए कुल ₹127 करोड़ का वार्षिक बजट स्वीकृत किया गया।

वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बैठक में पूरे वित्तीय प्रस्ताव को बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया। इसमें बताया गया कि बदरीनाथ धाम के लिए ₹64.22 करोड़ और केदारनाथ धाम के लिए ₹62.87 करोड़ की अनुमानित आय निर्धारित की गई है।

खर्च के रूप में बदरीनाथ के लिए ₹56.46 करोड़, जबकि केदारनाथ के लिए ₹40.93 करोड़ का व्यय प्रस्तावित किया गया है।

अब तक दोनों धामों में 24.78 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसमें बदरीनाथ में 12.37 लाख और केदारनाथ में 13.41 लाख यात्रियों ने दर्शन किए हैं। पंजीकरण की बात करें तो, बदरीनाथ के लिए 14.32 लाख, और केदारनाथ के लिए 15.49 लाख से अधिक पंजीकरण दर्ज हुए हैं।

बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने समिति के नवगठित सदस्यों का स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि बैठक के अंत में, केदारनाथ हैली दुर्घटना में दिवंगत हुए मंदिर समिति कर्मचारी विक्रम रावत और अन्य तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विजय कप्रवाण, सदस्यगण श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा, नीलम पुरी, धीरज पंचभैया, राजपाल जड़धारी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।