Chhattisgarh : कांकेर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर

img

प्रभात वैभव डेस्क। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिला बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी कमांडर समेत 18 नक्सली ढेर हो गए, जबकि तीन जवानों के घायल होने की खबर है। घटनास्थल से पांच एके 47 राइफल एवम एलएमजी  हथियारों की भी बरामदगी हुई है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि कांकेर के छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़ जारी है। बताते चलें कि अभी एक दिन पहले ही दंतेवाड़ा जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान में निकले सुरक्षा बलों के जवानों के साथ कांकेर के छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगल में नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए है। एसपी कांकेर आइके एलिसेला ने मुठभेड़ 18 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हुए हैं।  

एसपी कांकेर ने बताया कि इस मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है, जिसपर 25 लाख रूपये का इनाम था। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि कांकेर में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। नक्सल प्रभावित इस जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। 

Related News