
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने हाथीबड़कला स्थित बैरिकेडिंग पर उन्हें रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 'पेपर चोर - गद्दी छोड़' और 'वोट चोर - गद्दी छोड़' जैसे नारे लगाए।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफ़ी समय तक प्रदर्शन किया, जिसके दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पुलिस ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।