
अहमदाबाद।। सूरत के सचिन क्षेत्र में करीब 5 महीना पहले दो वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराए गए युवक को फांसी की सजा सुनाई है। दोषी को एक हजार रुपए जुर्माना और पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है।
सूरत के सचिन क्षेत्र में 5 महीना पहले दो साल की बालिका की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक युसुफ सलीम हजात को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें सारा मामला सामने आया गया। आरोपित के मोबाइल फोन से 200 से अधिक वीभत्स फोटो मिले थे।
तथ्यों और साक्षियों के बयान के साथ पुलिस ने महज 11 दिन के अंदर कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया। जिस पर पिछले दिनों सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला लंबित रखा था। बुधवार को सूरत की कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए दोषी युवक को फांसी की सजा सुनाई।