img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब पहुंचीं, जहां उन्होंने नतमस्तक होकर अरदास की। दर्शन के बाद उन्होंने परिक्रमा मार्ग में स्थित छबील पर जुठे बर्तनों की सफाई की सेवा भी निभाई। इस दौरान मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी उनके साथ उपस्थित रहे।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहले गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के सफल आयोजन हेतु अरदास की थी। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने के बाद वह अपना सिर गुरु घर में नवाने पहुंची हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी वर्ष पूरे देश में मनाया जाना तय हुआ था। दिल्ली में—जहां गुरु साहिब ने शहादत दी—वहीं पर दिल्ली सरकार और दिल्ली एसजीपीसी ने मिलकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया। लाखों श्रद्धालुओं ने इसमें शामिल होकर गुरु साहिब को नमन किया।

उन्होंने बताया कि योजना बनाते समय यही चिंता थी कि कार्यक्रम में किसी भी श्रद्धालु को जरा-सी भी असुविधा न हो और सब कुछ गुरु साहिब की कृपा से सुचारु रूप से हो। कुछ समय पहले ही लाल किले के पास आतंकी हमला हुआ था, जिससे मन में भय था, लेकिन गुरु साहिब के आशीर्वाद से समागम सफल रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाए, इसके लिए दिल्ली सरकार पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।