img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से पाकिस्तान भेजे जाने वाले जत्थे के लिए कुल 1,796 श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया गया है।

चार नवंबर को रवाना होगा जत्था

एसजीपीसी के अनुसार, यह जत्था 4 नवंबर को अमृतसर स्थित एसजीपीसी मुख्य कार्यालय से ननकाना साहिब के लिए रवाना होगा। जत्थे से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने अपने वीजा लगे पासपोर्ट एसजीपीसी कार्यालय से प्राप्त किए।

छह श्रद्धालुओं को वीजा नहीं मिला

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 1,802 पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को भेजे गए थे। इनमें से 1,796 श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया गया है, जबकि छह लोगों को दूतावास ने वीजा नहीं दिया।

गुरिंदर कौर करेंगी जत्थे की अगुआई

प्रताप सिंह ने बताया कि जत्थे की अगुवाई एसजीपीसी सदस्य गुरिंदर कौर करेंगी। उनके साथ एसजीपीसी के सुपरिंटेंडेंट निशान सिंह, यात्रा इंचार्ज पलविंदर सिंह और राम सिंह भिंडर भी मौजूद रहेंगे।

यह जत्था ननकाना साहिब में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों का संदेश दुनिया तक पहुंचाएगा।