Prabhat Vaibhav,Digital Desk : लखनऊ में सफाई कार्य और कूड़ा उठाने का काम कर रहे कई लोगों की पहचान को लेकर अब जांच तेज हो गई है। इनमें से कई पर बांग्लादेशी होने के आरोप लगते रहे हैं। अब इनकी नागरिकता की हकीकत एनआरसी नंबर के जरिए पता की जा रही है।
असम सरकार ने अपने नागरिकों का जो राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) तैयार किया था, उसमें हर परिवार का रिकॉर्ड दर्ज है—पूर्वजों तक का विवरण भी शामिल है। इस नंबर से यह साफ हो जाता है कि व्यक्ति असम का असली नागरिक है या नहीं।
लखनऊ में भी इन्हीं नंबरों के आधार पर सफाई कर्मचारियों की जांच हो रही है। नगर निगम को अभी सभी लोगों के एनआरसी नंबर नहीं मिल पाए हैं, इसलिए थानों में बुलाकर एनआरसी नंबर और आधार कार्ड के जरिए सत्यापन किया जा रहा है। जांच में कई लोगों की वास्तविक पहचान सामने आ रही है।
क्यों बढ़ी जांच की मांग?
पिछले साल इंदिरानगर में नगर निगम अधिकारियों पर कथित बांग्लादेशी लोगों द्वारा हमले की घटना के बाद यह मुद्दा जोर पकड़ गया था। हाल ही में महापौर सुषमा खर्कवाल उस क्षेत्र का दौरा कर बस्ती को खाली करा चुकी हैं।
मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भी निगरानी बढ़ा दी गई है। 19 नवंबर को महापौर ने कई इलाकों में जाकर दस्तावेजों की जांच करवाई थी और साफ कहा था कि किसी भी अवैध घुसपैठिए को शहर में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अलीगंज और गोमतीनगर में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है, जबकि जानकीपुरम में खाली पड़े प्लॉटों पर कई अस्थायी बस्तियां बनी मिली हैं।
पूर्व डीजीपी ने भी जताई थी चिंता
पूर्व डीजीपी और भाजपा के राज्यसभा सदस्य बृजलाल पहले भी इस मुद्दे पर चिंता जता चुके हैं। उनका कहना है कि कथित बांग्लादेशियों की संख्या शहर के कई इलाकों में बढ़ रही है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि ये लोग खुद को असम के बोंगाईगांव, नलबाड़ी, बरपेटा और नौगांव का निवासी बताते हैं, लेकिन उनकी पृष्ठभूमि की जांच करने पर उनमें कई संदिग्ध पाए जाते हैं।
उन्होंने नगर निगम पर ऐसे लोगों को नौकरी देकर "संरक्षण देने" और पुलिस पर "लापरवाही" बरतने के आरोप भी लगाए थे।
पुलिस–नगर निगम में समन्वय बढ़ा
फिलहाल थानों की पुलिस नगर निगम से ऐसे सभी सफाई कर्मचारियों की लिस्ट और उनके दस्तावेज मांग रही है। नगर निगम एनआरसी नंबर और पहचान से जुड़े दस्तावेज इकट्ठा कर पुलिस तक पहुंचा रहा है, ताकि हर व्यक्ति की नागरिकता को लेकर स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके।



_723589652_100x75.jpg)
