img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित सैमसंग इनोवेशन कैंपस 2025 प्रमाणपत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत, जो कभी पहचान के संकट से गुजर रहा था, आज दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में उभर चुका है।
उन्होंने कहा, “यह बदलाव किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि प्रभावी नेतृत्व की कार्यपद्धति का नतीजा है। समर्थ नेतृत्व वही होता है जो देश के प्रति दुनिया की धारणा को बदलने का सामर्थ्य रखता हो, और बीते 11 वर्षों में भारत ने यही देखा है।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और अन्य तकनीकी संस्थानों के 1300 से अधिक विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने स्वयं आठ छात्रों को हाथों से प्रमाणपत्र प्रदान किए।

???????? “2014 से पहले पहचान का संकट, आज वैश्विक सम्मान”

मुख्यमंत्री ने याद किया कि 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के दौर से गुजर रहा था। दुनिया में भारत का सम्मान घट रहा था, और युवाओं में भी निराशा थी।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में विकास और जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से भारत ने वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाई है।”

उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों ने देश को न सिर्फ नई दिशा दी, बल्कि भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

तकनीक और नवाचार से बढ़ेगी जीवन सुगमता

सीएम योगी ने युवाओं से कहा कि “ईज ऑफ लिविंग” बढ़ाने के लिए तकनीक और नवाचार पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऐसे समाधान विकसित किए जा सकते हैं जो आम लोगों के जीवन को सरल और सहज बना सकें।

“राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बदलेगी शिक्षा की दिशा”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) देश के तकनीकी और सामाजिक विकास की आधारशिला है। उन्होंने शिक्षण संस्थानों से अपील की कि इसे समयबद्ध ढंग से लागू किया जाए।
उन्होंने बताया कि यूपी सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 150 से अधिक आईटीआई संस्थानों को आधुनिक व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोड़ा है, ताकि युवाओं को रोजगार योग्य बनाया जा सके।

“सिस्टम को कोसना नहीं, समाधान पर काम करना सीखें”

सीएम योगी ने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का मार्ग समस्या नहीं, समाधान से निकलता है। उन्होंने कहा, “अक्सर हम व्यवस्था को दोष देते हैं, लेकिन समाधान पर ध्यान नहीं देते। सफलता तभी मिलेगी जब हम पलायन नहीं, पहल की राह चुनेंगे।”

उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हर नागरिक नियमों का पालन करे तो जाम जैसी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। नियम सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए बने हैं।

पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर चुनौती का सामना कर रही है।

“दिल्ली गैस चैंबर बन गई है, लोग सांस लेने में कठिनाई झेल रहे हैं। पराली जलाना, कचरा सड़कों पर फेंकना — यह सब हमारी आदतें हैं जिनका नुकसान हम खुद उठा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव उपाय कर रही है, लेकिन जब तक समाज स्वयं नेतृत्व नहीं करेगा, बदलाव अधूरा रहेगा।

“वही व्यवस्था आगे बढ़ती है जिसे समाज लीड करता है”

योगी ने कहा कि पहले गाँवों में सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था सामूहिक होती थी, और यही असली आत्मनिर्भरता थी। उन्होंने कहा कि समाज जब सरकार पर पूरी तरह निर्भर हो जाता है, तब प्रगति रुक जाती है।

युवाओं के स्वावलंबन के लिए ₹1000 करोड़ का फंड

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने युवाओं के स्टार्टअप और स्वावलंबन के लिए ₹1000 करोड़ का ‘फंड ऑफ फंड्स’ बनाया है। उन्होंने उद्योगों से अपील की कि वे युवाओं को इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसर दें ताकि वे व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा, “सिर्फ सैद्धांतिक ज्ञान काफी नहीं है, जीवन में वही ज्ञान उपयोगी होता है जो व्यवहार में आए।”

उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति बनेगी विकास की रीढ़

सीएम योगी ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी युवा आबादी उत्तर प्रदेश में है, जहाँ 50 से 60 प्रतिशत कार्यशील जनसंख्या युवाओं की है।
राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने की पहल की है ताकि वे डिजिटल शिक्षा और तकनीक से जुड़ सकें।

“देश के 55% मोबाइल फोन बनते हैं उत्तर प्रदेश में”

मुख्यमंत्री ने गर्व से कहा कि “भारत में बनने वाले मोबाइल फोनों में से 55 प्रतिशत यूपी में बनते हैं, जबकि देश के 60 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी यहीं निर्मित होते हैं।”
उन्होंने कहा कि सैमसंग ने उत्तर प्रदेश को अपने निर्माण का ब्रांड एंबेसडर बनाया है और नोएडा में अपना सबसे बड़ा प्लांट स्थापित किया है।

“जो इनोवेशन और रिसर्च पर फोकस करेगा, वही महाशक्ति बनेगा”

मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा,

“दुनिया में वही राष्ट्र आगे बढ़ेगा जो इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ध्यान देगा। जितना नवाचार बढ़ेगा, देश की ताकत उतनी ही बढ़ेगी।”

उन्होंने युवाओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजनाओं से जुड़ने की अपील की और कहा कि सैमसंग इनोवेशन कैंपस से प्रशिक्षित युवा भारत के डिजिटल भविष्य को दिशा देंगे।

“यूपी बन रहा वैश्विक नवाचार का हब”

सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने मुख्यमंत्री योगी की सराहना करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश अब वैश्विक इनोवेशन हब बन रहा है।”
उन्होंने बताया कि सैमसंग इस साल 5000 यूपी के युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा है और राज्य में अपना निवेश जारी रखेगा।

“कौशल से नवाचार और नवाचार से रोजगार”

गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के विजन से यूपी के युवा अब कौशल से नवाचार और नवाचार से रोजगार की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में सांसद रवि किशन, विधायकगण, ईएसएससीआई अध्यक्ष विनोद शर्मा, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।