img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मऊ से वाराणसी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में अचानक ऐसा झटका लगा कि सात खंभों पर लगे ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तार टूटकर गिर पड़े। इस वजह से ट्रेन वहीं रुक गई और रेल मार्ग बाधित हो गया।

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 9:15 बजे सादात और जखनियां स्टेशन के बीच हुरमुजपुर हाल्ट के पास हुई। ट्रेन के झटके से जब तार टूटे, उस वक्त एक एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी पटरी से रन थ्रू हो रही थी, लेकिन वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।

ट्रैक पर ओएचई तार टूटने से कई ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हो गईं। मऊ से तार मरम्मत के लिए विशेष रेलवे वैगन बुलाया गया। इस दौरान दुल्लहपुर स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस को भी रोका गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं।

यह घटना समय रहते काबू में आ गई, नहीं तो एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था।