img

विपक्षी गठबंधन इंडिया ने टीवी चैनलों के 14 एंकर्स को किया बहिष्कार, सभी के जारी किए नाम, देखें लिस्ट

img

विपक्षी गठबंधन इंडिया इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ने बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला सीधे ही समाचार चैनलों के एंकरों को लेकर है। इंडिया गठबंधन ने टीवी चैनलों के 14 टीवी एंकर्स को अब बायकॉट करने का फैसला किया है। ‌हालांकि इन टीवी एंकरों पर इंडिया गठबंधन ने सीधा कोई नहीं लगाया है लेकिन संकेत दिए हैं कि यह केंद्र सरकार के पक्ष में रिपोर्टिंग करते हैं। ‌ 

इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के सदस्यों की पहली मुलाकात बुधवार को दिल्ली में हुई थी। इस बैठक में इंडिया के नेताओं ने तय किया था कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे। जिसे लेकर आज इंडिया गठबंधन की मीडिया कमेटी ने लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई टीवी चैनलों के एंकर के नाम शामिल किए हैं। लिस्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर शेयर किया है। पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इंडिया मीडिया समिति द्वारा आज दोपहर आयोजित एक वर्चुअल बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया। 

इंडिया पार्टियों के प्रतिनिधि इन एंकर्स के शो में हिस्सा नहीं लेंगे। इन एंकर्स के नाम अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा हैं। सभी अलग-अलग टीवी चैनल में शो होस्ट करते हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करके कहा- हर रोज शाम 5 बजे कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का एक बाजार सजाया जाता है।

INDIA गठबंधन ने  ऐसे में तय किया है कि 'हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे' हमारा उद्देश्य है ‘नफरत मुक्त भारत’ जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA  ।एलायंस की मीडिया समिति के एक सदस्य ने हमसे कहा, चैनलों के बहिष्कार का निर्णय इस आधार पर लिया गया है कि वो जनसरोकार से जुड़े गठबंधन से कितनी दूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ चैनल और एंकर सांप्रदायिक विवाद आयोजित कर रहे हैं और लोग मंदिर-मस्जिद के झगड़ों में उलझे हुए हैं। इसलिए गठबंधन बहसों और शैलियों का हिस्सा नहीं चाहिए।

Related News
Latest News
img
img
img
img
img