Uttarakhand Sadan News Today : उत्तराखंड सदन में पुलिस बैरकों का हुआ उद्घाटन

img

देहरादून। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर गुरुवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंउ सदन के भूतल में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस बैरक का उद्घाटन किया।

उत्तराखंड सदन में पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए नवीनीकृत बैरक बनाए गए हैं। बैरक में तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसमें पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद आराम कर पाएंगे। इन आधुनिक सुविधाजनक बैरक में ठहरने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी जिससे वे तनाव मुक्त रहेंगे। नवीनीकृत बैरक में कुल 4 कक्ष बनाए गए हैं।

उद्घाटन के दौरान उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिसकर्मियों को भविष्य में हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उत्तराखंड सदन के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Related News